Haridwar news:-हरिद्वार विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह व उनकी टीम के द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहे हैं हरिद्वार को सुंदर बनाने के लिए
मनोज शर्मा
हरिद्वार विकास प्राधिकरण के वीसी व उनकी पूरी टीम निरंतर हरिद्वार को एक नई पहचान दिलाने के लिए कार्य कर रही है, चाहे वह खेल की जगह हो या सोंदीकरण का कार्य हो या फिर पार्किंग बनाने का कार्य, जिससे कि हरिद्वार की छवि को लेकर आने वाले श्रद्धालु को परेशानियों का सामना न करना पड़े तथा साथ ही साथ वह हरिद्वार की छवि को अपने साथ साफ और सुथरी लेकर जाएं,
इसी क्रम में रोड़ी बेलवाला मे पार्किंग बनाने के लिए जेई आकाश जी के नेतृत्व में तेजी से कार्य किया जा रहा है रोड़ी बेल वाला पार्किंग से सीसीआर तक निर्माण कार्य किया जा रहा है, अभी इसकी लागत का सही अनुमान नहीं पता चल पाया है, क्युकी हरिद्वार एक धार्मिक स्थल है जहा कावड़ मेला, कुम्भ मेले के साथ-सा बहुत से स्नान पढ़ते हैं, हरिद्वार विकास प्राधिकरण की कोशिश है की आने वाले स्नानो पर्वों पर समस्याओं का सामना न करना पड़े, वैसे हरिद्वार में पार्किंग की समस्या सबसे बड़ी है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने यह पहल की है वाकई में काबिले तारीफ है