Haridwar news:- गंग नहर पुलिस ने दो वाहन चोर पकड़े, चोरी की मोटरसाइकिल की बरामद
मनोज शर्मा
दोपहिया वाहन दो चोर गंग नहर पुलिस ने पकड़े, पुलिस टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल की बरामद
दिनांक- 11.06.24 को नईम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी रामपुर रुड़की कोतवाली गंगनहर हरिद्वार द्वारा मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर चोरी के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ कोतवाली गंगनहर में मुकदमा अपराध संख्या 290/24 धारा 379 IPC पंजीकृत किया गया,
चोरी वाहन तलाशनें में जुटी पुलिस टीम ने दिनांक 12.06.24 को मुखबिर खास की सूचना पर मतलबपुर तिराहा हनुमान मंदिर के पास से दौराने चेकिंग संदिग्ध युवक उवेश व अतुल उर्फ लालटेन को चोरी की मोटर साईकिल के साथ मौके पर ही दबोच लिया। कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत में लिये गए दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
आरोपी :-
1- उवेश पुत्र फुरकान निवासी पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंग नहर हरिद्वार, २- अतुल उर्फ लालटेन पुत्र बिशनलाल निवासी उपरोक्त
पुलिस टीमः-१- अपर उप निरीक्षक मनीष कवि2, – हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, ३- कांस्टेबल रणवीर