Haridwar news:-महिला सहित टप्पेबाजी गिरोह को पुलिस टीम ने दबोचा, वारदात अंजाम देने की बना रहे थे योजना
मनोज शर्मा
कोतवाली नगर पुलिस ने महिला सहित टप्पेबाजी गिरोह को पुलिस टीम ने दबोचा, वारदात अंजाम देने की बना रहे थे योजना,
दिनांक 12 -06-2024 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर विष्णु घाट पुल के नीचे से महिला सहित 04 संदिग्ध को चोरी की योजना बनाने के जुर्म में हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार पर मु0अ0स0 संख्या 483/2024 धारा 401 भादवि पंजीकृत किया गया है। सभी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने की तैयारी है।
पकड़े गए संदिग्ध का विवरण-
1- सुनील पुत्र बिहार निवासी रणपुरा थाना पशु कुमार जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0
2- शादाब पुत्र वकील निवासी कलछीना थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद उ0प्र0
3- रविंद्र पुत्र सुभाष निवासी सोहीपुर थाना पलनामपुर मेरठ उ0प्र0
4- सुरैया (काल्पनिक नाम) पत्नी सुरेश निवासी रणपुरा पशुगुमा जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0
बरामदगी-
04 अदद ब्लैड कटर
*पुलिस टीम-1-उ0नि0 संजीत कण्डारी, 2-कानि0 विनोद, 3-कानि0 सचिन