Haridwar news:-संयुक्त टीम ने हासिल की बड़ी सफलता, 01 तस्कर को अवैध स्मैक के साथ दवोचा

0

मनोज शर्मा

A.N.T.F.-कोतवाली ज्वालापुर

एसएसपी हरिद्वार के ठोस नेतृत्व में नशा तस्करों के लिए बुरा सपना साबित हो रही है हरिद्वार पुलिस, नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की प्रभावी कार्यवाही है लगातार हो रही है,

 

संयुक्त टीम ने हासिल की बड़ी सफलता, 01 तस्कर को अवैध स्मैक के साथ दवोचा, तस्कर के कब्जे से 101 ग्राम अवैध स्मैक, नगदी व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद

नशामुक्त हरिद्वार के निर्माण के लिए सार्थक प्रयास करने हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मातहत को दिए गए निर्देश को धरातल पर सफल बनाने के लिए प्रयास करते हुए A.N.T.F. एवं ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने दिनांक 12/06/2024 मुखबिर खास की सूचना पर अम्बेडकर पार्क कडच्छ से नशा तस्कर गुलाम जाबिर को 101 ग्राम स्मैक, अवैध स्मैक विक्रय से प्राप्त ₹150 नगद व इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ तबोचने में कामयाबी हासिल की,

बरामदगी के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 515/2024 धारा 8/21 NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया। तस्करी के आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

विवरण आरोपित-
1-गुलाम जाबिर पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला सराय फतेहगज थाना फतेहगज उ0प्र0 प्र

बरामदगी-1-101 ग्राम अवैध स्मैक,2-इलेक्ट्रॉनिक तराजू,3-150₹ नगद

पुलिस टीम कोतवाली ज्वालापुर’:-
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार
2-उप निरीक्षक विकास रावत
3- का01449 दीपक चौहान
4- का01312 रणवीर सिंह

ANTF टीम:-
1- प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट
2- उप निरीक्षक रंजीत तोमर
3- हे0का0 सुनील
4-हे0का0 राजवर्धन
5-हे0का0 मुकेश
6- का0 सत्येंद्र

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!