गंगा दशहरा स्नान पर्व के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है
अशोक गिरी हरिद्वार
16,06,2024 कल के गंगा दशहरा स्नान पर्व के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है। क्योंकि दशमी तिथि का आगमन रात ढाई बजे से हो रहा है इसलिए अनुमान है कि श्रद्धालु रात से ही गंगा में पवित्र डुबकियां लगाना आरंभ कर देंगे। इसके लिए श्रद्धालुओं ने शाम की गंगा आरती के बाद ही घाटों पर मोर्चा जमा लिया है। पुलिस ने इस स्नान पर्व के लिए व्यापक व्यवस्थाएं करते हुए तीन सुपर जोन नो जोन और एक ट्रैफिक जोन बनाया है। 18 जून निर्जला एकादशी तक चलने वाले स्नान में पांच सौ पुलिस कर्मी तीन कंपनी पीएसी डाग बम स्क्वाड मुस्तैद रहेंगे।