हरिद्वार कॉरिडोर पर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई वार्ता या बैठक ना किए जाने पर व्यापार मंडल ने नाराज़गी जताई गई और पूरे विषय को ले कर मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने का निर्णय लिया गया

0

अशोक गिरी हरिद्वार

हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की एक बैठक जिला कार्यालय पुराना इंडस्ट्रियल एरिया में आहूत की गई बैठक मे कॉरिडोर पर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई वार्ता या बैठक ना किए जाने पर नाराज़गी जताई गई और पूरे विषय को ले कर मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने का निर्णय लिया गया साथ ही कह की कोई भी योजना लागू होती है तो ऐसा कभी नहीं होता की कोई वार्ता ही ना की जाए।साथ ही कॉरिडोर पर व्यापारियों की महापंचयत करने का निर्णय लिया बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की व्यापारी राज्य के राजा को मिलकर अपनी पीड़ा बतायेगे मुख्यमंत्री प्रजा के हितों लिए अनेक योजना बनाते है और उसको रूप देने का कार्य अधिकारियों को होता है पर कॉरिडोर बनने जा रहा है और आज तक एक बार भी कोई वार्ता या बैठक व्यापारियो के साथ नही की गई है हम सभी व्यापारी प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपनी पीड़ा ज़रूर बतायेगे और कॉरिडोर पर व्यापारी की इच्छा से अवगत करायेगे कोई भी योजना बनती है तो उसको लागू करने से पहले विचार साझा किए जाते है पर पहली बार ऐसा हो रहा है कड़ी मेहनत करने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्य को ठीक से प्रस्तुत ना कर के रोष उत्पन्न कर रहे है कॉरिडोर कहा से जायेगा कैसे जायेगा इस पर हम सरकार से वार्ता कर के आगे का निर्णय लेगे किसी भी व्यापारी के हितो प्रभावित नही होने दिया जायेगा और एक एक व्यापारी के हितो की लड़ाई लड़ी जायेगी चौधरी ने कहा की अब व्यापारी का शोषण किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नही होने दिया जायेगा बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय व जिला अध्यक्ष विनीत धीमान ने कहा की कॉरिडोर कैसा होगा इसको ले कर व्यापारी अभी तक असमजस में है आख़िर ऐसा क्या कारण है की इतनी बड़ी योजना के लिए वार्ता करने का समय अभी तक अधिकारियों को नहीं मिला है ये घातक साबित हो सकता है व्यापारी रीढ़ है प्रदेश के आर्थिक विकास की और उसको बिना बताए इतनी बड़ी योजना कैसे सफल हो सकती है

बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री भारत तलुजा व शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविन्दर सिंह विक्की ने कहा की राज्य सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है पर क्या कारण है की ऐसा ग़लत माहोल पैदा किया जा रहा है की योजना आने से पहले विरोध शुरू हो रहा ह क्योकि वार्ता से ही हल् निकलता है और यहाँ वार्ता नहीं बल्कि एक तरफ़ा हो रहा है

बैठक में मुख्य रूप से जिला विशाल माथुर शहर कोषाध्यक्ष अर्पण ग्रोवर युवा नेता शिवम् खेवड़िया महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी अशोक गिरी  शहर अध्यक्ष कनखल पंकज सवन्नी सर्वेश बघेल कुलदीप खंडेलवाल संगीता बंसल स्नेहलता चौहान आदि पंचपूरी के अनेक व्यापारी उपस्तिथ रहे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!