हरिद्वार 16-06-2024 को   नया हरिद्वार वेलफेयर सोसाइटी और समस्त कॉलोनी निवासी द्वारा  एक मीठे जल का वितरण कराया गया ।।

0

अशोक गिरी हरिद्वार

जय श्री राधे राधे

दिनांक 16-06-2024 को   नया हरिद्वार वेलफेयर सोसाइटी और समस्त कॉलोनी निवासी द्वारा  एक मीठे जल का वितरण कराया गया ।

जिसका समय – 10:00 बजे से 03:00 बजे तक रहा  हम सब आप सब का भी धन्यवाद करते है जिन्होंने 16-06-2024 को मीठे जल के वितरण में सहयोग किया ।

इसमें हमारी महिला शक्ति का भी बहुत योगदान रहा ।

इसमें हमारे वेलफेयर सोसाइटी की उपाध्यक्ष श्रीमती दिव्या अवस्थी जी

श्री एस सी कुशल जी की वाइफ

और हमारे बच्चों ने भी पूरा सहयोग करा जिसमे

शीतल बिष्ट

सोनाली

तरुण

और

हमारे नया हरिद्वार वेलफेयर सोसईटी के जिम्मेदार व्यक्तियों ने भी पूरा सहयोग करा जिसमे हमारे अध्यक्ष श्री श्याम बाबू शर्मा जी

श्री राजीव त्यागी

श्री अशोक गिरी जी

श्री बलदेव राज ढींगरा जी

सुभाष जांगिड़ जी

श्री राम देव मौर्य जी

श्री एस पी अग्रवाल जी

श्री केदार नाथ वर्मा जी

श्री गौरव वर्मा जी

श्री सानिल अशिजा जी

और वो सभी सदस्य जिन्होंने इस काम में सहयोग किया

आप सब का हार्दिक धन्यवाद जिस तरह हम सब ने मिल कर 16-06-2024 के प्रोग्राम को सफल बनाया इसी तरह हम सब मिल के आगे के भी सभी प्रोग्राम को सफल बनायेगे अभी  18 ,6 2024 को जल अमृत वितरण दोबारा से होना है उसमें आप और हम सब मिलकर सहयोग करेंगे धन्यवाद

श्री हरी हर मंदिर  न्यू हरिद्वार कॉलोनी

नया हरिद्वार वेलफेयर सोसाइटी

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!