बहादुरपुर खादर में जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी डंडे लड़ाई में एक व्यक्ति की मौत

0

Ashok giri haridwar

जिला हरिद्वार के  लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर खादर गांव के बस स्टैंड के पास सोमवार की देर रात्रि में जमीनी विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चलने लगे, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक बहादुरपुर खादर गांव के अड्डे पर अमरीश कश्यप व अशोक सैनी और उसके परिवार की जमीन हैं। अमित कश्यप अपनी जमीन में दुकान का निर्माण कर रहा था। जबकि मृतक अशोक व उसके परिवार के लोग निर्माणधीन जमीन को अपना बता रहे थे। दोनों पक्षों के बीच इसी को लेकर कई दिन से विवाद चल रहा था।

देर रात करीब दो बजे अशोक और उसके परिजनों ने जेसीबी मशीन से निर्माणधीन दुकान की दीवार को जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़ दिया, जिसको लेकर दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे और हथियार चले। जिसमें अशोक सैनी पुत्र जीवन सैनी गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए हरिद्वार रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान अशोक की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई और अस्पताल पहुंचकर अशोक के शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रोथाण जी  ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव बहादुरपुर खादर में जमीनी विवाद हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!