हरिद्वार प्रशासन इन दिनों आगामी 22 तारीख से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटा

0

हिमांशु गिरी हरिद्वार

हरिद्वार प्रशासन इन दिनों आगामी 22 तारीख से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटा है। हरिद्वार के इस मुख्य मेले मे इसबार करीब साढ़े चार करोड़ कांवड़ियों के आने का अनुमान जताया जा रहा है। कांवड़ मेला 22 से शुरू होगा जबकि 2 अगस्त शिवरात्रि को जल चढ़ेगा।

यूपी और उत्तराखंड के अफसरों ने कांवड़ यात्रा को लेकर रोडमैप तैयार कर लिया है। दोनों राज्यों के पुलिस अफसरों की बैठकों का एक दौर पूरा हो चुका है। जिसमें तालमेल बनाकर इंतजामों को पुख्ता करने की रणनीति बनाई जा गई है।

शासन की ओर से कहा गया है कि इस बार यूपी-उत्तराखंड की सीमा पर 7 मीटर से ऊंची कांवड़ को रोक दिया जाएगा। बिना परिचय पत्र के किसी भी कांवड़िये को हरिद्वार की सीमा में एंट्री नहीं दी जाएगी। हरिद्वार से भी शिवभक्त 7 मीटर ऊंची कांवड़ लेकर नहीं निकल सकेंगे। अराजक तत्वों और आपराधिक किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखने के लिए भी पुलिस को अलर्ट किया गया है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों और मुख्य चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात किए जाने की रणनीति तय की जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!