हरिद्वार में पटाखे छोड़ने के दौरान बुलेट बाइक में लगी आग
अशोक गिरी हरिद्वार
Haridwar चंडी चौक,, नहीं बाज आ रहे आजकल के लड़के बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे छोड़ते हए और तेज स्पीड से भागे चले जाते हैं यह नहींदेखते की कोई आगे भी जा रहा है या लोग परेशान हो रहे हैं कोई मतलब नहीं इन लोगों को आज भी एक ऐसा ही हादसा हुआ चंडी चौक पर कांवरियों कीबुलेट मोटरसाइकिल में पटाखे छोड़ने के दौरान आग लग गई कावरियो ने कूद कर जान अपनी बचाई पुलिस वे दमकल वालों ने मुश्किल से आग बूझाई मोटरसाइकिल आधी से ज्यादा जल गई l