हरिद्वार बार एसोसिएशन के चुनाव आज 30.8.2024

0

हिमांशु गिरी हरिद्वार

हरिद्वार जिला बार संघ के वर्ष 2024 वह 25 चुनाव के लिए विभिन्न पदों के लिए दिनाक 30,8,2024 आज मतदान कराया जाएगा चुनाव में 896 मतदाता मतदान कर के कुल 42 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे शुक्रवार को होने वाले मतदान में लगभग 8 9 6 मतदाता अपने-अपने मत का प्रयोग करेंगे मतदान सुबह 10:00 बजे से 3:30 तक होगा मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगतl ने बताया की 2024 ,25 की नई कार्यकारनी के लिए सभी पदों पर कुल मिलाकर 42 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें

अध्यक्ष पद पर सुधीर त्यागी वीरेंद्र प्रताप सुशील कुमार निमित्त शर्मा व जसवेंद्र सिंह उर्फ मंटू

सचिव पद पर बृजभूषण पालीवाल सुधाकर सिंह विपिन चंद्र द्विवेदी नीरज कुमार सतीश कुमार चौहान तथा उपाध्यक्ष पद पर मीनाक्षी कपिल तनवीर भारती नितिन कश्यप राजेंद्र कुमार कटारिया नीरज गुप्ता के मध्य मुकाबला है शह सचिव पद पर सोपिन चौधरी जितेंद्र सिंघानिया व सचिन बेदी कोसा अध्यक्ष पद पर कविता वैभव सागर वशिष्ठ डॉ उपेंद्र शर्मा व संदीप शर्मा

अयवव्य निरीक्षक पद पर आशुतोष शर्मा महेश कुमार मयंक त्यागी तथा

 

पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर अभिमन्यु दत्त आशु शर्मा पंकज कुमार राजलक्ष्मी उपाध्याय अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैंवही 7 सदस्य कार्यकारने के लिए राजेश कुमार वर्मा राव साहब ओमप्रकाश सिंह कार्तिक चौटाला नीतीश चौहान फिरोज अंसारी काजल सैनी अभिषेक चौरसिया विजय उपाध्याय विनीत सचदेवा राकेश कुमार भारत भूषण तनेजा विवेक कुमार ने अपनी भी दावेदारी जारी रखी है 30 अगस्त को यानी आज मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगताप मुख्य सहायक चुनाव अधिकारी राजेश सिंह राठौड़ सुरेंद्र कुमार शर्मा वह सहायक चुनाव अधिकारी रविंद्र सहगल योगेश शर्मा रियाजुल हसन अश्वनी सैनी सुनील चौहान मनीष हटवाल की देखरेख में मतदान कराया जाएगा मतगणना शाम 4:00 बजे से प्रारंभ होगी

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!