हरिद्वार कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न अध्यक्ष बने नामित शर्मा
हरिद्वार जिला बार एसोसिएशन के वर्ष 2024-25 के लिए हुए चुनाव में नमित शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। देर-रात तक चली गणना के बाद उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया।नमित शर्मा 2021-22 में भी बार के अध्यक्ष रह चुके हैं। दूसरे महत्वपूर्ण पद
सचिव पद पर कांटे की टक्कर में सतीश चौहान विजयी रहे । तनवीर भारती उपाध्यक्ष , शोपिन चौधरी सहसचिव कविता वैभव कोषाध्यक्ष, आशुतोष शर्मा आय व्यय निरिक्षक पद पर विजयी रहे।
पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर अभिमन्यु दत्त जीते।
सभी को मिले वोटों के अंतिम परिणाम आज घोषित किये जाएंगे।
ज्ञात रहे कि अदालतों में एक दूसरे से उलझने और बाहर गलबहियां करने वाले वकीलों की हरिद्वार बार के चुनाव हंगामेदार रहते रहे हैं। गतवर्ष तो चलती मतदान प्रक्रिया के दौरान ही हंगामें के बाद चुनाव निरस्त घोषित कर दिए गए थे।