उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अब किसी भी चुनाव में भाग लेने से साफ इनकार कर दिया है…
ऊत्तराखंड की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अब किसी भी चुनाव में भाग लेने से साफ इनकार कर दिया है
हरीश रावत जिन्होंने अपना आखिरी चुनाव 2022 के विधानसभा चुनाव में लड़ा था वह अब आगे आने वाले किसी भी चुनाव में भाग लेने से साफ मना कर रहे हैं जब हरीश रावत से पूछा गया है कि क्या वह आगे आने वाले चुनाव की तैयारी कर रहे हैं? तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल नही अब मेरी चुनाव की कोई तैयारी नहीं है
उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के लिए ही अच्छा रहेगा कि मैं अब चुनाव में भाग न लूं क्योंकि कोई तो चाहिए जो पार्टी के लिए प्रचार प्रसार करें साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी मैं यह चाहता था कि मैं चुनाव में भाग न लूं
जब हमने 52 के करीब टिकट बांटे तब तक तो पार्टी भी मेरे साथ थी लेकिन जैसे ही आखिरी के टिकट बांटे तो पार्टी ने कहा कि अब आपको भी चुनाव लड़ना पड़ेगा फिर मुझे लालकुआं भेज दिया और जिसको टिकट देना था वह विद्रोही के रूप में खड़ा हो गयl