श्रमजीवी पत्रकार इकाई हरिद्वार ने नवनियुक्त जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी

0

अशोक गिरी हरिद्वार

श्रमजीवी पत्रकार इकाई हरिद्वार ने नवनियुक्त जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी वहीं श्रमजीव पत्रकार यूनिय इकाई के जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडे ने जिलाधिकारी महोदय का स्वागत करते हुए कहा कि अपने हरिद्वार का कार्यभार संभाला है और हमें बहुत खुशी है कि हरिद्वार में आपके कार्यभार संभालने से जनता के जो भी कार्ये जनता को मिलने चाहिए वो जनता तक पहुचंगे जिनको लेकर जिलाधिकारी महोदय ने श्रमजीवी पत्रकार परिवार का हृदय से आभार जताया और कहा कि मैं आप सभी लोगों से मुलाकात करता रहूंगा इतना ही नहीं वहीं उन्होंने कहा की आप सभी लोग मुझे बताइए जो भी जनता की समस्या है में उन्हें पूरा करने के लिये पूरा प्रयास करूंगा

इस मौके पर जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडे, कोषाध्यक्ष अशोक गिरी, सचिव  sharda news 24

हिमांशु गिरी , सचिव सददाम हुसैन, संजय भारती, योगेश शर्मा, डॉ अर्जुन नागयान(प्रधान सम्पादक नेशनल मीडिया न्यूज),अंशिका नागयान( सह- सम्पादक नेशनल मीडिया न्यूज), विवेक शर्मा(प्रधान सम्पादक देवभूमि नेशनल न्यूज), सलमानी, सागर कुमार, सरविन्द्र कुमार,  अश्वनी वर्मा, इंद्र कुमार शर्मा, संजय पटवर, मनोज ठाकुर, नवीन कुमार, अजय तिवारी, एडिटर इन चीफ संसार वाणी विक्रमजीत सिंह 1-ज्ञान प्रकाश पांडेय जी

2-अशोक गिरी जी

3-सद्दाम हुसैन जी

4-संजय भारती

5-मनोज ठाकुर जी

6-योगेश शर्मा जी

7-संजय शर्मा जी

8-डॉ अर्जुन नाज्ञान जी

9-अंशिका जी

10-गौरव जी

11-विजेंद्र सिरस्वाल जी

12-विक्रमजीत सिंह जी

13-हिमांशु गिरी जी

14-अनूप सिंह सिधू जी

15-नदीम सलमानी Ji

16-सागर कुमार जी,

17-सर्वेंद्र Ji ,

18-विवेक शर्मा जी

19-इंद्र कुमार शर्मा जी

20-श्री मति कमल शर्मा जी आदि । अन्य बहुत सारे पत्रकार लोग उपस्थित रहे

 

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!