Haridwar news:-सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष ने तत्काल सफाई कर्मचारीयों की समस्या के समाधान के दिए निर्देश

0

 

दिनांक12 सितंबर 2024 में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एम0 वेंकटेसन केंद्रीय दर्जा राज्य मंत्री सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने तथा उसके समाधान के उद्देश्य से हरिद्वार एक दिन के प्रवास परअटल बिहारी गेस्ट हाउस आए,

 

नगर निगम हरिद्वार के अधिकारियों के साथ सफाई कर्मियों की समस्याओं के सम्बन्ध में सभी ट्रेड यूनियन नेताओं से विस्तार पूर्वक चर्चा की एवम समस्याओं के निराकरण के लिए निगम अधिकारियों को निर्देशित किया,

बैठक में नगर आयुक्त श्री वरुण चौधरी ,मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी तरुण मिश्रा,सहायक नगर आयुक्त श्याम सुन्दर प्रसाद,उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के श्रमिक नेता सुरेन्द्र तेश्वर,राजेंद्र श्रमिक,आत्माराम बैनीवाल,प्रवीण तेश्वर,प्रमोद बिरला, सलेक चन्द,कुलदीप कांगड़ा, मनोज छाछर भेल से अनमोल बिरला आशीष कालरा व अन्य यूनियनों के प्रतिनिधि गगन कांगड़ा,प्रिंस लोहट,अशोक छाछर,सुनील राजौर, राजेश , शिवकुमार, व अनेक सफाई नायक और पर्यावरण मित्रों ने भाग लिया, व अपने स्तर से समस्याओं को आयोग के अध्यक्ष के समक्ष रखा।जैसे मृतक आश्रितों की नियुक्ति,आवास भत्ता, अवासो का मालिकाना अधिकार पर्यावरण मित्रों के वरिष्ठता व योग्यतानुसार प्रमोशन,बीमा, आउटसोर्स में कार्यरत कर्मियों का ई0पी0एफ0, ई0एस0आई0की नियमित कटौती,संविदा कर्मियों के आश्रितों को स्थाई नौकरी आदि समस्याएं पर चर्चा की गई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!