पुलिस और बदमासो में मुठभेड़ एक बदमाश मारा गया हुआ दूसरा फरार हुआ फरार बदमाश की कांबिंग
अशोक गिरी हरिद्वार
उत्तराखंड । हरिद्वार पुलिस और बदमासो में मुठभेड़ एक बदमाश मारा गया हुआ दूसरा फरार हुआ फरार बदमाश की कांबिंग की ज रही है जो जल्दी पकड़ा जाएगा ऐसा पुलिस का कहना है पुलिस द्वारा धनौरी छेत्र में दो संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर आते हुएा दिखाई दिए पुलिस पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया पुलिस ने जबाबी फायरिंग में एक बदमाश को गिरा दिया दूसरा फरार हो गया जबकि एक अन्य आरोपी भागने में कामयाब रहा. पुलिस उसकी कांबिंग में लगी हुई है.
रा रानीपुर में बालाजी ज्वेलर्स के यहां डकैती में एकडकैत कl चेहरा इस बदमाश से मिलता जुलता है ऐसा पुलिस का कहना है मुठभेड़ में मारे गए आरोपी और लूट के दिन सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश एक ही है.