Haridwar news:-उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारियों की प्रदेश स्तरीय समस्याओं के समाधान हेतु उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा पूर्व से प्रेषित मांग पत्र पर मोर्चे का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश के सचिव शहरी विकास विभाग श्री नीतीश झा जी से मिला
उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारियों की प्रदेश स्तरीय समस्याओं के समाधान हेतु उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा पूर्व से प्रेषित मांग पत्र पर मोर्चे का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश के सचिव शहरी विकास विभाग श्री नीतीश झा जी से मिला तथा पर्यावरण मित्रों व पर्यावरण पर्यवेक्षकों की विभागीय पदोन्नति,संविदा कर्मियों के स्थाई करण,मृतक आश्रितों की नियुक्ति, भारत सरकार द्वारा गठित मलकानी कमेटी की संस्तुति पर समाज कल्याण विभाग की सहायता से नगर पालिका की भूमि पर बने आवासों का मालिकाना अधिकार दिए जाने,पर्यवेक्षकों कें रिक्त पदों पर पूर्व से प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षक को जो काफी समय से पदो पर कार्य करते चले आ रहे हैं उन सभी कर्मियों को पदों पर नियुक्त करने, निकाय कर्मचारियों को बीमार होने पर बेहतर इलाज हेतु गोल्डन कार्ड की सुविधा प्रदान करने आदि विषयों पर वार्ता की इनमे से अधिकांश बिंदुओं पर सचिव महोदय ने अपनी सहयोगात्मक सहमति व्यक्त करते हुए हल कराने का आश्वासन दिया,सचिव शहरी विकास विभाग ने पर्यावरण मित्रों की बस्तियों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु मोर्चा नेताओ को कार्यक्रम आयोजित कराने की सलाह दी,ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में सचिव श्री नीतीश झा जी ने अपनी सहभागिता की बात भी कही।बैठक में श्रमिक नेता मोर्चे के मुख्य संयोजक सुरेन्द्र तेश्वर,संयोजक राजेंद्र श्रमिक,प्रवीण तेश्वर,तथा सलेक चंद,अभिनव चंचल,कुलदीप कांगड़ा,प्रवीण कुमार,अजय कुमार,धर्मेंद्र कुमार आदि शामिल थे।