Haridwar news:-अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस रजिoराष्ट्रीय स्वतंत्र ट्रेड यूनियन शाखा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्षअखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस रजिoराष्ट्रीय स्वतंत्र ट्रेड यूनियन शाखा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेजेश्वर शीघ्र ही उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करने जा रहे है

0

मनोज शर्मा

 

 

 

 

 

हरिद्वार, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस रजिoराष्ट्रीय स्वतंत्र ट्रेड यूनियन शाखा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर ने निगम व उत्तराखंड शासन से मांग की जिन कर्मचारियों ने रू04200 का ग्रेड पे प्राप्त करने के उद्देश्य से विकल्प भरा था और ऐसे कर्मचारियों को ग्रेड पे रू0 4200 /मिल भी गया है ऐसे कर्मचारियों को नियम अनुसार अन्यंत्र निकायों में स्थानांतरण किए जाने का प्राविधान है ,इस संबंध में सफाई मजदूर कांग्रेस रजि0 शीघ्र ही उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करने जा रही है तेश्वर ने यह भी कहा कि नगर निगम हरिद्वार में दो सहकारी समितियां संचालित हैं इनमें नियमानुसार कोई चुनाव आदि नहीं किया जाता है संगठन को अनेकों कर्मचारियों ने मौखिक व लिखित बताया कि समितियों में कार्यरत पदाधिकारी के द्वारा ऋण देने के नाम पर भारी असुलिया भी की जाति है, इन समितियो के चुनाव नियमानुसार नगर निगम की देखरेख में किए जाने का प्राविधान है ,सोसाइटी एक्ट के अनुसार किसी एक संस्थान में एक ही सोसाइटी संचालित की जा सकती है दूसरी सोसाइटी संचालित करने का कोई नियम नहीं है ,सहकारिता विभाग द्वारा किस नियम अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की है और इसमें क्या खेल हुआ है,ये विषय भी गम्भीर है इसकी जांच होनी आवश्यक है।

सुरेंद्र तेश्वर
(प्रदेश अध्यक्ष)
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस रजिo राष्ट्रीय स्वतंत्र ट्रेड यूनियन शाखा उत्तराखंड
मोबा:9917130316

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!