शिवलोक कॉलोनी में चल रही समस्याओं को लेकर हुई बैठक।”
अशोक गिरी हरीद्वार
(संजय भारती) शिवलोक कॉलोनी में चल रही समस्याओं को लेकर हुई बैठक।
हरिद्वार:- शिवलोक कॉलोनी कमेटी के बैनर तलें दुर्गेश खन्ना की अध्यक्षता में शिवलोक कॉलोनी, फेस 3, रानीपुर मोड हरिद्वार में चल रही समस्याओं को लेकर मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग में शिवलोक कॉलोनी, फेस 3 के सभी सम्मानित सदस्य मौजूद रहे। और सभी सम्मानित सदस्यों ने चल रही समस्याओं को लेकर अपने अपने रखे। कॉलोनी में आए दिन हो रहे क्राइम, चोरियां, अवैध रूप से चोरी छिपे हो रही शराब की सप्लाई, और बाहर की गाड़ियों का किसी के घर के सामने खड़ी करने की समस्याओं आदि को लेकर मीटिंग में चर्चा का विषय। जिसमे उमेश डंगवाल, संजय भारती, संदीप गुप्ता, ए.के. शर्मा, रूपेश दत्त आदि सभी सम्मानित सदस्यों ने अपने अपने विचारो से सभी को अवगत कराया। सभी की समस्याओं को सुनने के बाद सचिव मुनीश गर्ग ने कहा की कॉलोनी की को समस्याएं वास्तव में एक गंभीर समस्या है जो वास्तव में दूर होनी चाहिए तभी हमारी कॉलोनी में रह रहे लोग सुरक्षित रह सकेंगे। उसके उपरांत सभी के विचारो को सुनने के बाद अध्यक्ष दुर्गेश खन्ना ने शिवलोक कॉलोनी फेस 3 के सभी जनवाशियो को यह विश्वास दिलाते हुए कहा कि जो समस्याएं हमारे सामने आई है उसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से कॉलोनी के चारो तरफ एक गेट लगवाने के लिए प्रशासन से लिखित रूप में ज्ञापन के माध्यम से मिला जायेगा और उनके सहयोग से कॉलोनियों में हो रहे अवैध कार्य जैसे की चोरी चकlरी शराब की अवैध सप्लाई, और बाहरी तत्वों के कॉलोनी में आ कर शराब पीना वा गलत हरकते करना आदि इन सभी पर रोक लगाई जाएगी। जिससे की कॉलोनी में रह रहे सभी जनवाशियो का परिवार बच्चो सहित सुरक्षित रह सके। और भविष्य में होने वाली इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। जबकि कॉलोनी में चल रही इस तरह की समस्याओं को लेकर पहले भी कई बार प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इस बैठक में दुर्गेश खन्ना, मुनीश गर्ग, शिव कुमार ग्रोवर, संजय भारती, आर. के. उपाध्याय, राजेश कुमार, नीरज कुमार, प्रदीप कुमार, लहर हरिया, मनीष लखानी, प्रकाश गुप्ता, सेमवाल, चंद्र भान, अरुण कुमार सिंह, सरिता चौहान, एस. के. त्यागी, अनिरुद्ध शर्मा, संजीव गुप्ता, संदीप गुप्ता, काली प्रसाद शाह, राजेंद्र कुमार, राजेश खन्ना, अमित बजाज, हर्ष कुमार गुप्ता, अखिलेश शर्मा, नरेंद्र कुमार यादव, रूपेश दत्त, विवेक कुमार, रमेश सहगल, पवन सहगल, आर एन शर्मा, एन. पी. अनेजा, चंद्र शेखर, उमेश डंगवाल, सुधीर बहुगुणा, बलजीत, एस के वर्मा, नंद किशोर, शरद जैन, एस एन चांद, ए.के. शर्मा, श्याम गुस्साई आदि सज्जन मौजूद रहे।