हरिद्वार में आज अनेक चश्में के होलसेल विक्रेताओं के यहां पुलिस की गाड़ियां पहुंच गई जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
अशोक गिरी हरिद्वार
हरिद्वार में आज अनेक चश्में के होलसेल विक्रेताओं के यहां पुलिस की गाड़ियां पहुंच गई जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी की आशंका से व्यापारी नेता भी सक्रिय हो गए हालांकि मामला न्यायिक प्रक्रिया से जुड़ा निकला।इस दौरान पुलिस और न्यायिक टीम ने हरिद्वार के मोती बाजार, अपररोड,रेलवेरोड़, ज्वालापुर में कई चश्मे की दुकानों पर पड़ताल की।
हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दिल्ली की एक कोर्ट से रैन बो ब्रांड की चश्मा कंपनी के पक्ष में कमिश्नर तय कर आदेश किये गये थे कि हरिद्वार की कुछ चश्मे की दुकानों में उपलब्ध सामान का विवरण दिया जाए। जिसके क्रियान्वयन में टीम के साथ दुकानों पर सामान का परिक्षण किया गया है।
हालांकि इस पूरी कार्रवाई को हरिद्वार में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बेचे जा रहे नकली सामान से जोड़कर देखा जा रहा है। पिछले दिनों एक ब्रांडेड घड़ी कंपनी की शिकायत पर हरिद्वार के मानसरोवर बाजार से बड़ी संख्या में ब्रांड नाम की घड़ियां भी मिली थी।