कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता में एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक सवार दो लोगो को टक्कर मारी
हिमांशु गिरी हरिद्वार
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता में एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक सवार दो लोगो को टक्कर मार दी,मौके पर जगजीतपु निवासी अजय सैनी ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया,
बताया जा रहा है कि दोनो घायल लक्सर क्षेत्र के टिकौला और खनजा गांव निवासी है, जिला अस्पताल में मौजूद खंनजा निवासी गौतम ने फोन पर जानकारी दी कि गम्भीर रूप से घायल टिकौला निवासी शीशपाल ने दम तोड़ दिया,
जिस स्कॉर्पियो गाड़ी से यह एक्सीडेंड हुआ था, वो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, और उसका अगला टायर भी फट गया लेकिन स्कॉर्पियो चालक घायलों को वहीं छोड़ भाग गए , और मैंगो फार्म के पास उन्होने गाड़ी खड़ी की और रफूचक्कर हो गए,
बाद में पहुंची कनखल पुलिस ने इस गाड़ी को अपने कब्जे में लिया,
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है, बाकी जानकारी जुटाई जा रहीहै