झबरेड़ा थाना क्षेत्र के हरजौली गांव निवासी इकबाल उर्फ बाला (60) स्कूल के चौकीदार की हत्या हमलावर फरार सीसीटीवी के जरिए पहचान की जा रही है पुलिस द्वारा

0

 

ब्यूरो

जिला  हरिद्वार  के  रुड़की में एक प्राइवेट स्कूल के चौकीदार की डंडे से पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है।

पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम झबरेड़ा थाना क्षेत्र के हरजौली गांव निवासी इकबाल उर्फ बाला (60) पिछले काफी समय से क्षेत्र के ही देवपुर में हैरिटेज स्कूल में चौकीदार की नौकरी करते थे। बीते के लिए भेजने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे के आधार पर हत्यारोपी की तलाश कर रही है।मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के हरजौली गांव निवासी इकबाल उर्फ बाला (60) पिछले काफी समय से क्षेत्र के ही देवपुर में हैरिटेज स्कूल में चौकीदार की नौकरी करते थे। शनिवार की देर शाम भी इकबाल स्कूल में अपनी ड्यूटी कर रहे थे।

इसी दौरान मुंह पर गमछा बांधकर पीछे से आए एक व्यक्ति ने इकबाल लात मारकर नीचे गिरा दिया।इसके बाद हमलावर ने इकबाल के हाथ से डंडा छीना और उनके ऊपर डंडे से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। जिसके बाद आरोपी उन्हें घायल हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया।

घटना के कुछ देर बाद इकबाल का बेटा खाना देने पहुंचा तो उसने पिता को लहूलुहान हालत में पड़ा देखा और सूचना परिजनों को दी।इसके बाद परिजन आनन फानन में घायल को सिविल अस्पताल रुड़की लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन इकबाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर वापस गांव आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

यह पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिये हत्यारोपी की तलाश कर रही है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है।क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर हत्यारोपी की तलाश की जार रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!