डाट काली मंदिर के पास चेकिंग कर रहे पीआरडी जवान को हरियाणा नंबर की कार ने जोरदार टक्कर मारी जवान की मौत
DEHRADUN डाट काली मंदिर के पास चेकिंग कर रहे पीआरडी जवान को हरियाणा नंबर की कार ने जोरदार टक्कर मा दी। जवान को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, जवान को टक्कर मारने के बाद कार चालक यू-टर्न लेकर सहारनपुर की ओर फरार हो गया। पुलिस ने राज्य कर अधिकारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2,12,2024 सोमवार की सुबह देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर मां डाट काली मंदिर टनल के पास सचल दल के राज्य कर अधिकारी कुंदन सिंह तोमर अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सहारनपुर की ओर से आ रही हरियाणा नंबर की एक कार ने सड़क किनारे खड़े पीआरडी जवान जंग बहादुर निवासी प्रीतम रोड, देहरादून को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान कार चालक यू-टर्न लेकर सहारनपुर की ओर भाग गया। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
क्लेमेंटटाउन थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने बताया कि सचल दल के राज्य कर अधिकारी कुंदन सिंह तोमर की तहरीर के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्दी ही आरोपी कार चालक को पकड़ लिया जायेगा