अध्यक्ष राजीव पराशर के नेतृत्व में शहर में संभावित कॉरिडोर की योजना से शहर की पौराणिकता और व्यापारियों के होने वाले नुकसान के संदर्भ में हल्द्वानी में संपन्न हुई कार्यकारिणी की बैठक
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की हल्द्वानी में संपन्न हुई कार्यकारिणी की बैठक में शहर व्यापार मंडल हरिद्वार के अध्यक्ष राजीव पराशर के नेतृत्व में शहर में संभावित कॉरिडोर की योजना से शहर की पौराणिकता और व्यापारियों के होने वाल नुकसान के संदर्भ मेंप्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गोयल को ज्ञापन सोपा, जिसमें प्रदेश नेतृत्व से निवेदन किया गया की हरिद्वार का व्यापारी लगातार कॉरिडोर योजना को लेकर सड़कों पर संघर्ष कर रहा है ।क्योंकि यह योजना प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित है इसलिए व्यापारियों के अहित वाली इस योजना का प्रदेश स्तर पर भी विरोध किया जाना अति आवश्यक है इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा से मांग की गई कि वह पूरे प्रदेश स्तर पर एक प्रतिनिधिमंडल गठित करें जो की इस कॉरिडोर योजना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य सभी उन नेताओं से और अधिकारियों से वार्ता करें जिससे कि हरिद्वार में प्रस्तावित कॉरिडोर योजना से व्यापारियों का नुकसान ना हो पाए और जो भी डीपीआर बने वह हरिद्वार के व्यापारियों को विश्वास में लेकर बनाई जाए।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव और हरिद्वार प्रभारी विजय शर्मा, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संजीव नैयर जिला महामंत्री प्रदीप कालरा प्रदेश सचिव राजन सेठ प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश भार्गव, प्रदेश संगठन मंत्री नरेंद्र ग्रोवर, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश पुरी और मनोज सिंघल शहर व्यापार मंडल के संयोजक राहुल शर्मा आदि प्रमुख रूप से थे।