हरिद्वार नगर निगम व शिवालिक नगर पालिका के नामांकन रोशनाबाद भल्ला कॉलेज में होगी वोटो की गिनती
हरिद्वार नगर निगम व शिवालिक नगर पालिका के नामांकन रोशनाबाद भल्ला कॉलेज में होगी वोटो की गिनती
रुड़की रामपुर मंगलौर पिरान कलियर के नामांकन रुड़की में प्रशासन ने व्यवस्था की
हरिद्वार में अचार संहिता लगने के अगले ही दिन निर्वाचन विभाग ने नामांकन से लेकर मतगणना तक की तैयारी को फाइनल टच दे दिया यह भी तय कर दिया गया है कि कि निकाय के लिए नामांकन होगा कहां ईवीएम मशीन रखी जाएगी और कहां मतगणना होगी कार्यक्रम के अनुसार 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक शुभ है 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे महापौर वह पार्षद पद पर नामांकन के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं जिस कक्ष में नामांकन पत्र मिलेंगे उसी कक्ष में जांच और वापसी की प्रक्रिया पूरी होगी
जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेंद्र सिंह जी ने बताया कि नामांकन की सभी तैयारियां पूरी की जा रही है 27 दिसंबर से नामांकन शुरू कर दिए जाएंगे हरिद्वार नगर निगम महापौर पद के लिए जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय रोशनाबाद में नामांकन करना होगा जबकि पार्षद के लिए वार्ड नंबर 1 से 10 तक अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन न्यायालय भाग 1 और 11 से 20 अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन न्यायालय भाग 2 में नामांकन कराया जाएगा वार्ड नंबर 21 से 30 अपर जिला मजिस्ट्रेट भाग एक और वार्ड नंबर 31 से 40 तक एडीएम कोड भाग 2 में होगा वार्ड नंबर 41 से वार्ड नंबर 40 तक न्यायालय तहसील वार्ड नंबर 51 से 60 तक एस एल ओ कार्यालय में नामांकन किया जाएगा शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए उप जिलाधिकारी न्यायालय में नामांकन होंगे वही सभासद पद के लिए वार्ड एक वार्ड 7 तक सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय भाग 1 और 8 से वार्ड नंबर 13 तक भाग 2 में जमा कराए जा सकेंगे नगर निगम हरिद्वार और शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र की मतगणना पन्ना लाल भल्ला इंटर कॉलेज में होगी यही पर दोनों निकायों का स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है l