जोशीमठ में भू धसाव से लोगों में दहशत, 14 परिवारों ने छोड़ दिया घर
मनोज शर्मा
जोशीमठ में सोमवार की रात भू धसाव होने से दहशत फैल गई, घरों कमर्शियल भावनाओं के शीशे चटकने की आवाज सुनकर लोग अत्यधिक घबरा गए और घर से बाहर निकल आए और सड़क पर आग जलाकर रात गुजारी,
जोशीमठ में सोमवार की रात भू धसाव होने से दहशत फैल गई, घरों और कमर्शियल भावनो के शीशे चटकने की आवाज सुनकर लोग अत्यधिक घबरा गए और घर से बाहर निकल आए और सड़क पर आग जलाकर रात गुजारी, मंगलवार सुबह प्रशासन ने पांचों परिवार को सकुशल सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है जबकि सिह्धार मे किराए में रह रहे 9 परिवारों ने डर के मारे घर खाली कर दिए, सोमवार रात नगर के मारवाड़ी सिंहधार, मनोहर बाग में घरों और जमीन में जगह-जगह दरारें आ गई और जो पुरानी दरारे पड़ी हुई थी वह और चौड़ी हो गई, सिंहधार मैं सड़क में 5 से 6 जगह पर सोमवार की रात यह हादसा हुआ यहां के निवासी मनोज जैन ने बताया कि मोहल्ला वासियों ने पूरी रात डर के साए में काटी है, तहसीलदार रवि शाह ने बताया कि माउंटव्यू वह मल्हारी इन होटल के नीचे की ओर बसें 5 परिवारों को नगर पालिका और ब्लॉक कार्यालय परिसर में शिफ्ट किया गया है तहसीलदार ने बताया कि जेपी बिजली कंपनी के परिसर में स्थित भवनों में दरारें और चौड़ी हो गई है।