America ke Virginia mein golibari ki ghatna 7 logon Ko Mari Goli do Ki maut

0

अशोक गिरी

अमेरिका के वर्जीनिया में गोलीबारी की घटना सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास सात लोगों को गोली मार दी गई, जिनमें से दो की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने बताया कि वर्जीनिया के रिचमंड में एक पार्क में गोलीबारी से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने एक संदिग्ध और एक 19 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

 

पुलिस चीफ रिक एडवर्ड्स ने कहा कि घटना के बाद संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं रिचमंड पब्लिक स्कूल के अधिकारी मैथ्यू स्टैनली ने बताया कि फायरिंग रिचमंड के मोनरो पार्क में हुगुएनोट हाई स्कूल के स्नातक समारोह के बाद हुई. पार्क थिएटर से सड़क के पार वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के परिसर में है. उन्होंने बताया कि तीन अधिकारी समारोह में सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे.

 

WhatsApp

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!