फतेहपुर-कलसिया रोड पर दर्दनाक हादसे में कार सवार चार की मौत
अशोक गिरी हरिद्वार
सहारनपुर फतेहपुर-कलसिया रोड पर दर्दनाक हादसे में कार सवार चार की मौत तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण
शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे, पेड़ से टकराई कार, कार में सवार सभी लोग उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार निवासी थे
थाना फतेहपुर क्षेत्र अंतर्गत माण्डूवाला गांव के समीप फतेहपुर-कलसिया रोड पर एक तेज रफ्तार i20 कर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई इस कार में सवार सभी लोगों को गंभीर चोटें आई जो बाद में अस्पताल ले जाने तक एक 8 साल के बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई, मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए सहारनपुर भिजवा दिया है।
उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद निवासी एक 8 साल के बच्चे सहित 7 लोग थाना देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सहारनपुर बेहट रोड पर माहेश्वरी गांव में किसी शादी समारोह में गए थे, यह सभी लोग सफेद रंग की i20 कार संख्या यूके 07 एटी 8802 में सवार होकर अपराह्न करीब 3 बजे घर वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि कार जैसे ही फतेहपुर कलसिया रोड स्थित माण्डूवाला गांव के पास पहुंची तो तेज रफ्तार होने की वजह से सामने से आ रहे किसी वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक 8 साल के बच्चे सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर से हायर सेंटर भेजा गया है, मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम के लिए सहारनपुर भिजवा दिया हैं।