दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर सेंटर में लगी भयानक आग पांच नवजात बच्चों की मौत हाहाकार मचा बच्चों के माता-पिता में
अशोक गिरी हरिद्वार
120 गज की बिल्डिंग में बना था बेबी केयर सेंटर
दिल्ली फायर विभाग के मुताबिक, बेबी केयर सेंटर 120 गज की बिल्डिंग में बना था. फर्स्ट फ्लोर से 12 बच्चों को रेस्क्यू कराया गया था जिसमें से 7 बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया 5 अभी भर्ती हैं. एक बच्चा जो ICU में था उसने आज सुबह दम तोड़ दिया.आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
सेंटर के अंदर पड़े थे ऑक्सीजन सिलेंडर
बेबी केयर सेंटर के बगल में एक बिल्डिंग थी उस पर भी आग की लपटें गई थी लेकिन गनीमत ये रही कि वहां कोई जनहानि नहीं हुई. बेबी केयर सेंटर के अंदर बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर पड़े हुए हैं.
कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर आग में फटे भी थे जो मौके पर दिखाई दे रहा है. दमकल के 16 वाहन रात को मौके पर पहुंचे और करीब 50 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया
विवेक विहार के ब्लॉक बी में यह बेबी केयर सेंटर है. नवजात बच्चों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से इलाज के लिए पूर्वी दिल्ली एडवांस एनआईसीयू अस्पताल ले जाया गया. वहीं, हादसे के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अस्पताल प्रबंधन ने फिलहाल इस हादसे पर चुप्पी साध ली है।