9 जून को शपथ लेंगे प्रधानमंत्री पद की श्री नरेंद्र मोदी
Sharda news 24 अशोक गिरी हरिद्वार
दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया. इसके बाद नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को NDA का नेता चुने जाने के बाद केंद्र में सरकार बनाने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया. लेकिन इस मुलाकात के दौरान एक तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा. दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को दही-चीनी खिलाई. दरअसल, भारतीय संस्कृति में कोई महत्वपूर्ण काम करने से पहले दही-चीनी खाना शुभ माना जाता है.
इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया. संविधान के अनुच्छेद 75 के तहत राष्ट्रपति लोकसभा में बहुमत वाले दल (एनडीए) के नेता को प्रधानमंत्री नियुक्त करते हैं. राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को नियुक्ति पत्र सौंपा. नई सरकार रविवार शाम को शपथ लेगी.
इससे पहले एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की और नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन पत्र सौंपा. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया है. उन्होंने कहा कि “राष्ट्रपति ने मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत करने के लिए कहा है और उन्होंने मुझे शपथ ग्रहण समारोह के बारे में जानकारी दी है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन रविवार को शपथ ग्रहण समारोह की विस्तृत जानकारी तैयार करेगा,
तब तक वह मंत्रिपरिषद की सूची राष्ट्रपति को सौंप देंगे. उन्होंने कहा कि यह 18वीं लोकसभा उन सपनों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जब देश 2047 में स्वतंत्रता के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा. बता दें कि 9 जून को शाम 7:15 बजे मोदी PM पद की शपथ लेंगे.