सीजन की पहली बारिश में हर की पैड़ी के पास गंगा में बहकर पहुंची लग्जरी गाड़ियां
सीजन की पहली बारिश में गंगा में बहकर पहुंची लग्जरी गाड़िया
अशोक गिरी हरिद्वार
इस मानसूनी सीजन की पहली जोरदार बारिश हुई तो शासन प्रशासन की व्यवस्थाओं की भी पोल खुल गई। जगह जगह जलभराव की समस्या से लोग परेशान हुए। वहीं हरिद्वार में गंगा में अजब नजारा देखने को मिला। यहां एक एक कर तीन चार लग्जरी गाड़ियां गंगा में बहकर हरकी पैडी तक पहुंच गई।
माना जा रहा है कि यह गाड़ियां कहीं खड़खड़ी सुखी नदी पार्किंग में खड़ी थी और अचानक बारिश की वजह से पहाड़ से पानी आया और गंगा जी का जलस्तर बढ़ने पर ये पानी के साथ बह गई। हरकी पैड़ी में बहकर आई गाड़ियों को देखकर लोग इनका वीडियो बनाने लग गए। इस दौरान स्थानीय तैराक अपने प्रयास से उन वाहनों को नदी के घाट की तरफ ले गए जहां इन्हें बाहर निकाला गया। इस दौरान कार पुल में आकर फंसी गई।