मेरठ से लापता रिटायर्ड जज की लाश हापुड़ में मिली, गंगनहर के पास खड़ी मिली कार पुलिस मामले की कर रही तहकीकात
मेरठ से लापता रिटायर्ड जज की लाश हापुड़ में मिली, गंगनहर के पास खड़ी मिली थी car
अशोक गिरी हरिद्वार
Uttar Pradesh ,,हापुड ,, जनपद के थाना धौलाना की नहर से रिटायर्ड जज रवि मल्होत्रा का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। रिटायर्ड जज रवि मल्होत्रा मेरठ जनपद के रहने वाले हैं। उनकी i 20 कार 28 जून को मेरठ की भोला झाल पर नहर के किनारे लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। उनका शव धौलाना क्षेत्र की नहर में बहता दिखाई दिया था। शव देहरा झाल पर अटक गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की जाँच शुरू कर दी है,
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ जनपद के जानी थाने में उनके परिजनों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहीं जानी थाना क्षेत्र की गंगनहर के पास उन्हें सीसीटीवी फुटेज में आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद वो कहीं नजर नहीं आये थे। जिसको लेकर गोताखोरो ने नहर में सर्च ऑपरेशन चलाकर उनकी बॉडी तलाश की थी। नहर के पास रवि मल्होत्रा की i 20 कार मिली है। इसमें उनका मोबाइल और पर्स भी मिला था। लेकिन अब बॉडी जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र की देहरा झाल नहर में बहकर आना बताया जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा न्यायाधीश के एक परिचित ने उनकी शिनाख्त कर ली है। मेरठ में उनके परिवार के लोगों सूचना भेज दी गईं है। पुलिस मृत्यु का कारण की जांच कर रही है