जमीन बेचन को लेकर विरोध करने पर पत्त्नी के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर गंभीर रूप से घायल किया आरोपी पति फरार
अशोक गिरी हरिद्वार
उत्तराखंड (रुद्रपुर ) जमीन बेचन को लेकर विरोध करने पर पत्त्नी के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।
ट्रांजिट कैंप थाने में दी तहरीर में बरेली के मीरगंज स्थित ग्राम पहुचां बुजुर्ग निवासी राम भरोसे ने कहा है कि उसकी पुत्री ओमवती और दामाद हरपाल शिमला बहादुर में रिश्तेदारी में रहते हैं। दामाद मूल रूप से रामपुर जिले के शाहबाद के ग्राम खंदेली का रहने वाला है। आरोप है कि हरपाल जमीन को बेचने की बात करता था और पहले भी एक बीघा जमीन बेचकर मिले रुपयों को शराब में उड़ा चुका है। उनकी बेटी हमेशा जमीन बेचने के लिए मना करती रहती है इस बात को लेकर झगड़ा बनारहता था
13 जुलाई की सुबह जमीन बेचने को लेकर दंपती में विवाद हो गया। इस दौरान दामाद ने कुल्हाड़ी से उसकी बेटी के सिर पर वार कर दिया। दोबारा कुल्हाड़ी मारने को उठाई तो दोनों बच्चों अंशु व अंकुश पाल ने किसी तरह धक्का मुक्की कर अपनी मां को बचा लिया। बच्चों के शोर मचाने पर दामाद भाग गया था। गंभीर रूप से घायल बेटी की एक आंख की रोशनी चली गई है। उसे रुद्रपुर के तीन निजी अस्पतालों में दिखाया गया तो डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। अभी बरेली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसएचओ भारत सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज करने के बाद अभियुक्त की तलाश की जाएगी और आगे की कार्यवाही कि जाएगी