हरिद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेश चौहान ने बताया कि ऋषिकुल मैदान से बस अड्डे का संचालन आज मंगलवार से शुरू कर दिया जाएगा। अस्थायी बस अड्डा संचालित करने के लिए
Dr,AR Khan/Ashok Giri/Himanshu Giri /
Dr Kumud/Manoj kumar
हरिद्वार बस अड्डा आज से कांवड़ मेले की सम्पन्नता तक ऋषिकुल मैदान शिफ्ट हो जाएगी।अब शहर में भीड़ बढ़ने के कारण बसों का संचालन ऋषिकुल बस अड्डे से ही होगा।
हरिद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेश चौहान ने बताया कि ऋषिकुल मैदान से बस अड्डे का संचालन आज मंगलवार से शुरू कर दिया जाएगा। अस्थायी बस अड्डा संचालित करने के लि कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके बाद मोतीचूर और चंडीपुल घाट के नीचे अस्थायी बस अड्डे का संचालन पुलिस के निर्देश मिलने पर शुरू किया जाएगा। इन दोनों स्थानों पर भी अस्थायी बस अड्डा बनाया गया है, जब पुलिस की ओर से निर्देश दिए जाएंगे, तब इन बस अड्डों का भी संचालन शुरू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कांवड़ मेलों के दौरान बस अड्डों की भीड़ की दृष्टि से शहर से बाहर कर दिया जाता है।