Haridwar news:- फायर स्टेशन रुड़की की तत्परता से टला बड़ा हादसा,एक स्कूटी एवं घरेलू सामान फोटो स्टेट मशीन कागज़ आदि जलकर हुए खाक, जनमानस की कोई हानि नहीं
मनोज शर्मा
आज देर रात समय 1:40 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक घर में आग लगी है फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल जादूगर रोड पहुंची घटनास्थल पर पहुंच कर मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका आग से उक्त घर में खड़ी एक स्कूटी एवं घरेलू सामान फोटो स्टेट मशीन कागज़ आदि जल गए हैं अन्य कोई जनहानि नहीं हुई,
मकान स्वामी द्वारा उक्त मकान पर किराए पर दे रखा है जिसमें किराएदार के रूप में श्री विजय चंद पुत्र श्री भूषण चन्द्र निवासी उधम सिंह नगर निवास कर रहे हैं फायर सर्विस की तत्काल कार्रवाई एवं सर्तकता से बहुत बड़ी जन धन हानि होने से बचा लिया गया हैl
घटनास्थल पर कार्य के दौरान श्री सुन्दरपाल प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, लीडिंग फायरमैन नजाकत अली, चालक विपिन सिंह तोमर नरेंद्र, सिंह तोमर फायरमैन हरीश राणा फायरमैन प्रमोद लाल फायरमैन कपिल कुमार फायरमैन सुरेश कुमार फायरमैन अभिषेक राज मौजूद रहे,