Haridwar news:- एसएसपी हरिद्वार का अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही के निर्देश, दिखने लगा असर

0

मनोज शर्मा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने दिये अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही के निर्देश

लक्सर पुलिस द्वारा की गयी अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही 02 टेक्टर मय ट्राली सीज किये

SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिये निर्देश जिसका दिखने लगा असर,

जिस पर पुलिस उपाधीक्षक लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की धरपकड़ हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग-अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया,

अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुये कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन से भरे 02 टैक्टर को सीज किया गया,

अवैध खनन के सम्बन्ध अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है,

सीज किये गए वाहनों का विवरण:-
1-वाहन संख्या – महेन्द्रा ट्रेक्टर बिना नम्बर
2-वाहन संख्या tracter महिंद्रा uk17B 7242

पुलिस टीम
1-उ0नि0 कमलकांत रतूड़ी – कोतवाली लक्सर
2-उ0नि0 हरीश गैरोला-कोतवाली लक्सर
3-कांनि0 अरविन्द चन्देल कोतवाली लक्सर
3-कांनि0 जगत सिह-कोतवाली लक्सर

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!