नैनीताल हाईवे पर गांव जादौंपुर के समीप कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। कोहरे के कारण दिखाई देने की क्षमता कम थी
अशोक गिरी हरिद्वार
बरेली-नैनीताल हाईवे पर गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण हाईवे पर कई वाहन आपस में टकरा गए ।
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला। नैनीताल हाईवे पर गांव जादौंपुर के समीप कोहरे के कारण सात वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में निज मेडिकल के छात्रों समेत 10 से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। नर्सिंग की छात्रा समेत दो की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
गुरुवार सुबह शहर में कोहरा नहीं था, लेकिन देहात क्षेत्र में घना कोहरा छाया जा रहा, जिससे दिखाई देने की क्षमता कम थी। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब आठ बजे गांव जादौंपुर के समीप हाईवे पर कार से एक वाहन पीछे से टकरा गया। इसके बाद पीछे से आए कई वाहन आपस में भिड़ गए। निजी मेडिकल कॉलेज की बस भी टकरा गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। गांव के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर होने के बाद कुछ वाहन हाईवे पर पलट गए, जिससे जाम लग गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका। सीओ हाईवे ने बताया कि घने कोहरे के कारण छह-सात वाहन टकराए हैं। तीन व्यक्ति घायल हुए हैं। इनकी हालत खतरे से बाहर है।