शहर में शराब पीने और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई
हल्द्वानी शहर में शराब पीने और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाकी है। शनिवार को चलाए गए ऑपरेशन रोमियो में पुलिस ने 26 लोगों को शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़ा। खास बात यह है कि इनमें से कुछ युवक खुद को पुलिस परिवार का सदस्य बताकर छूटने की कोशिश करते रहे, लेकिन पुलिस ने किसी को भी बख्शा नहीं।
पकड़े गए लोगों में से कुछ ने दावा किया कि उनका भाई भी पुलिस विभाग में है और वे घर में शराब पीते हैं। लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया कि पुलिस का बेटा होने के बावजूद कानून सबके लिए बराबर है। पुलिस ने सभी पकड़े गए लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया और उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के बारे में समझाया
सीओ सिटी नितिन लोहनी के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों जैसे मंगलपड़ाव, गोरापड़ाव, मंडी और भोटियापड़ाव में ठेले और रेस्टोरेंटों में छापेमारी की। इस दौरान कई युवक शराब पीते हुए पकड़े गए। पुलिस ने सभी को नैनीताल रोड स्थित एक स्कूल में ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया।
पुलिस ने सभी पकड़े गए लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 12 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। सीओ नितिन लोहनी ने कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ मुहिम चला रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और कानून का पालन करें।