पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी व सास की हत्या करने के बाद खुद को खुद भी मौत को गले लगाया
अशोक गिरी हरिद्वार
HARIDWAR रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में पति ने पत्नी की बेसबॉल के डंडे व सास की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक परिवार मूल रूप से दिल्ली के रहने वाला है। कुछ दिन पहले ही दिल्ली से रहने के लिए आया था।
RANIPUR कोतवाली अंतर्गत टिहरी विस्थापित कॉलोनी गली नंबर 8 मे दिलदहला देने वाली घटना में पति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी व सास की हत्या करने के बाद खुद को खुद भी मौत को गले लगलिया मूल रूप से दिल्ली के रहने वाला परिवार का टिहरी विस्थापित कॉलोनी में मकान है मकान के कुछ हिस्से में किराएदार के रूप में रहते हैं । पोता मकान की देखरेख करता है वह देहरादून में काम करता है । घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था । पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हो जाता था। मकान में रहने वाले किराएदार भी रोज-रोज के झगड़े को देखकर खास ध्यान नहीं देते थे।
अक्सर परिवार दिल्ली से रहने के लिए अपने मकान में आ जाता था एक दिन पहले ही महारानी बाग दिल्ली से आया था। सोमवार की रात शाम किराएदारों को घटना की जानकारी लगी तो देहरादून में काम करने वाले पोते अर्णव को घटना की जानकारी दी पड़ोस में रहने वाले पंकज शर्मा ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी अपने सहयोगी कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो तीनों मृत अवस्था में मिले। घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई । सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मौका मुआयना किया। किराएदारों से जानकारी मिली कि परिवार मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है। मकान का कुछ हिस्सा किराए पर दिया गया है । दिल्ली से अक्सर पति-पत्नी रहने के लिए आ जाते हैं। मकान की देखरेख देहरादून में काम करने वाला परिवार का पोता करता है। पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों को फोन कर घटना की जानकारी दी । पति पत्नी के बीच पारिवारिक कलह रहता था । इसी बात को लेकर पति ने बेटी का पक्ष लेने वाली सास की भी हत्या कर खुद को भी मौत के घाट उतार लिया। पत्नी की हत्या बेसबॉल के डंडे से पीट-पीट कर की गई थी जबकि सास को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी गई थी। सास को करने के बाद खुद को भी गोली मार ली थी। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल व खाली खोखे बरामद किए। लहूलुहान शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा। एसपी क्राइम पंकज गैरोला ने बताया कि मृतकों की पहचान राजीव अरोड़ा उम्र 60 वर्ष, सुनीता अरोड़ा उम्र 55 वर्ष पत्नी राजीव अरोड़ा व शकुंतला देवी पत्नी स्वर्गीय जगदीश निवासीगण महारानी बाग दिल्ली के रूप में हुई। राजीव अरोड़ा हल्दीराम कंपनी में कार्य करते हैं । दंपति की एक बेटी है जो विदेश में रहती है। टिहरी विस्थापित कॉलोनी में शकुंतला देवी का मकान है। सास भी अपनी बेटी सुनीता अरोड़ा के साथ दिल्ली में रहती है । एक दिन पहले ही परिवार दिल्ली से रहने के लिए आया था। परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।