बरेली में एक नवविवाहिता की बाथरूम में नहाते समय गीजर फटने से मौत हो गई. शादी कर पांच दिन पहले ही आई थी ससुराल बहुत ही ज्यादा दुखद

0

अशोक गिरी हरिद्वार

Uttar Pradesh ,,, बरेली में एक नवविवाहिता की बाथरूम में नहाते समय गीजर फटने से मौत हो गई. शादी कर पांच दिन पहल ही वह अपने ससुराल आई थी. लेकिन इसी बीच सुबह-सुबह नहाते समय उसके साथ दर्दनाक हादसा हो गया. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. मायके से मृतका के परिजन ससुराल पहुंच गए. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना बरेली के थाना मीरगंज क्षेत्र की है, जहां एक नई नवेली दुल्हन की बाथरूम में नहाते समय गीजर फटने से जान चली गई. गीजर ब्लास्ट होते ही घर में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. जब तक दुल्हन को अस्पताल ले जाया जाता उसने दम तोड़ दिया था. जैसे ही इसकी सूचना मायके वालों को मिली वो भागे-भागे बेटी के ससुराल आ गए.

22 नवंबर को हुई थी शादी, 27 को मौत

बताया जा रहा है कि बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले दीपक की शादी 22 नवंबर को बुलंदशहर निवासी सूरजपाल की बेटी दामिनी के साथ हुई थी. बीते बुधवार को दामिनी रोज की तरह नहाने के लिए बाथरूम में गई थी. मगर बहुत देर रात तक बाहर नहीं निकली. जिसपर परिवार के लोगों को शक हुआ.

पति दीपक ने दामिनी को कई बार आवाज भी दी, लेकिन दामिनी ने ना तो दीपक की बातों का जवाब दिया और ना ही बाथरूम का गेट खोला. आखिर में परिवार के लोगों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर देख दंग रह गए. गीजर ब्लास्ट से दामिनी घायल हालत में मरणासन्न नीचे पड़ी थी.

अचानक फटा गीजर और चली गई जान

बाथरूम में घुसते ही परिवारवालों ने देखा कि बहू दामिनी फर्श पर बेहोश पड़ी हुई है और ब्लास्ट के बाद गीजर क्षतिग्रस्त हो गया है. मंजर देख उनके होश उड़ गए, उन्होंने बिना देरी किए दामिनी को अस्पताल पहुंचाया. मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

ससुराल वालों ने बताया कि दुल्हन ने जब काफी देर तक बाथरूम का गेट नहीं खोला तो हम लोग घबरा गए. सभी ने दामिनी को खूब आवाज दी लेकिन फिर भी गेट नहीं खुला, ना ही कोई जवाब आया. अनहोनी की आशंका के बीच दरवाजा तोड़ा गया, तो मंजर देख आंखें फटी की फटी रह गईं.

गीजर फटने का कारण-

1- ज्यादा देर तक गीजर चालू छोड़ने से यह ओवरहीट हो जाता है और प्रेशर बढ़ जाता है.

2- गीजर में प्रेशर रिलीज करने के लिए वाल्व होता है, लेकिन यदि इसमें कोई गड़बड़ी हो तो इसका परिणाम ब्लास्ट, लीकेज हो सकता है.

3- पावर इंडिकेटर की जांच जरूरी है. लंबे समय तक गीजर को ऑन करके रखने पर उसके ब्लास्ट होने की संभावना होती है.

4- गीजर का थर्मोस्टेट खराब हो जाए, तो गीजर को पता नहीं चलता कि उसे पानी को किस तापमान तक उबालना है. इससे गीजर में दबाव बढ़ता रहेगा और एक टाइम आने पर गीजर फट जाएगा.

गीजर फटने की घटना पर इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर शुभम दीक्षित ने बताया कि गीजर ब्लास्ट का कारण गैस का सही से रिसाव ना होना या फिर गैस का इग्निटर खराब होना हो सकता है. जिससे गैस बार-बार लीक होती रहती है और जैसे ही उसे कहीं से चिंगारी मिलती है वह आग पकड़ लेती है. कई बार बाथरूम में दरवाजा बंद होने की वजह से ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है और दम घुटने से भी मौत हो जाती है. इसलिए गीजर वाले बाथरूम में वेंटिलेशन का होना बहुत जरूरी है. सर्दियों में गैस गीजर का प्रयोग सावधानी से करें.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!