पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड, मैदानी इलाकों में भी यही हाल, जाने कब मिलेगी राहत

0

मनोज शर्मा

नए साल से पहले सर्दी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी ने ठिठुरन बढ़ा दी है पंजाब बिहार दिल्ली उत्तरी राजस्थान समेत कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है,

नई साल से पहले सर्दी ने अपना खतरनाक रूप दिखाना शुरू कर लिया है पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है उत्तराखंड के देहरादून और मसूरी में बारिश और ओलावृष्टि हुई है वहीं दूसरी तरफ शिमला में हिमपात हुआ है उधर कश्मीर घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है 10 से 12 इंच तक ताजा हिमपात हुआ है, पहाड़ों में बारिश बर्फबारी और ओलावृष्टि के चलते मैदानी इलाकों में शीतलहर काफी बढ़ गई है, उत्तराखंड के देहरादून शहर में बारिश हुई छिटपुट बारिश के बाद मौसम काफी सर्द हो गया है, उधर पहाड़ों की रानी कहे जाने वाली मसूरी में बारिश के साथ-साथ ओले भी पड़े, ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की वजह से मैदानी इलाकों में ठंडी हवा चल रही हैं

हिमाचल में भारी बर्फबारी के कारण अटल टनल में आवाजाही बाधित हो गई है जिस वजह से 400 से ज्यादा वाहन फंस गए हैं कड़ी मशक्कत और बीआरओ कर्मियों की मेहनत के बाद वाहनों का आवागमन मुमकिन हो पाया है नए साल से पहले कई जगह पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है शिमला, लाहौर स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ है कई इलाकों में बारिश की भी संभावना है,

क्या कहता है मौसम विभाग

आने वाले समय में पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश,चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और त्रिपुरा में आने वाले दिन में ठंड और बढ़ सकती है कई क्षेत्रों में शीत लहर और सुबह शाम के वक्त घना कोहरा छाया रहेगा पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि से मैदानी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिन ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!