Haridwar news:-कोतवाली नगर हरिद्वारला द्वारा लजीवाला बस्ती में घटित विवाद में पुलिस ने हत्यारोपी भतीजे को 24 घंटे के भीतर दबोचा, मददगार चाचा की तलाश जारी, संभावित स्थलों पर लगातार दी जा रही है दबिश
मनोज शर्मा
कोतवाली नगर हरिद्वारला द्वारा लजीवाला बस्ती में घटित विवाद में पुलिस ने हत्यारोपी भतीजे को 24 घंटे के भीतर दबोचा, मददगार चाचा की तलाश जारी, संभावित स्थलों पर लगातार दी जा रही है दबिश,
ग्राहक के कोल्ड ड्रिंक खरीदने को लेकर दोनों दुकानदारों के बीच हुआ था विवाद, विवाद बढ़ने पर आरोपी कैदार उर्फ खैरिया ने चाकू का वार कर पिता-पुत्र को किया था लहुलुहान,
आरोपियों ने नशे की हालत में दिया गया घटना को अंजाम, अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने पुत्र को किया मृत घोषित, पिता को एम्स ऋशिकेश किया गया था रेफर,
पुलिस ने मुख्य आरोपित की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (चाकू) किया बरामद,
दिनांक 17.06.2024 की रात लालजीवाला बस्ती में दुकानदारों के बीच कोल्ड ड्रिंक बेचने को लेकर हुए आपसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्षा के पिता-पुत्र पर चाकू से वार कर उन्हे गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायलों (रामजीत व दिनेश) को जिला चिकित्सालय ले जाने पर पुत्र (दिनेश) को मृत घोषित कर दिया गया जबकी घायल पिता को चिकित्सक दल द्वारा एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया,
उपचार के उपरांत मृतक के पिता रामजीत द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थनापत्र पर दिनांक 18.06.2024 को कोतवाली नगर हरिद्वार में आरोपित केदार उर्फ खैरिया व अतर सिह के खिलाफ मु0अ0स0 494/2024 धारा 302/307/323/504 भादवि पंजीकृत किया गया,
गंभीर अपराध एवं पीड़ित पक्ष के आक्रोश को देशते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा तत्काल विशेष पुलिस टीम गठित कर हत्यारोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास व सम्भावित स्थानों से घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित करते हुए मुखबीर तन्त्र को अलर्ट किया गया,
लगातार किए जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अभियोग का 24 घण्टे के अन्दर अनावरण कर नामजद हत्यारोपी केदार उर्फ खैरिया को चमगादड टापू से वारदात में प्रयोग किए गए आलाकत्ल (चाकू) के साथ दबोचा गया। पुलिस टीमें अब प्रकरण में वांछित चल रहे 01 आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पकड़े गए हत्यारोपी को सम्बन्धित न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पकड़े गए आरोपित का विवरण-
केदार उर्फ खैरिया पुत्र बुधई निवासी बदाँयू उत्तर प्रदेश हाल निवासी झुग्गी झोपडी लालजीवाला हरिद्वार
बरामदगी-
घटना प्रयुक्त 01 अदद आलाकत्ल(चाकू)
पुलिस टीम-
1. व0उ0नि0 सतेन्द्र बुटोला
2. उ.नि. युद्धवीर सिंह नेगी (चौकी प्रभारी रोडीबेलवाला)
3. आरक्षी सुशील चौहान
4. आरक्षी बृजमोहन