उत्तराखंड के हरिद्वार में आप पार्टी का तोड जोड शुरू कुनबा बिखरने की कगार पर
अशोक गिरी हरिद्वार
उत्तराखंड विशेषकर हरिद्वार में आम आदमी पार्टी का कुनबा बिखर रहा है।
हरिद्वार ग्रामीण से विधानसभा चुनाव लड़े आप के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने पार्टी से स्तीफा देने का ऐलान किया है। नरेश शर्मा 2022 में भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी से जुड़े थे विधानसभा चुनाव में वे हरिद्वार ग्रामीण से पार्टी के उम्मीदवार भी रहे। अपने 2 साल के सफर के दौरान वे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तक बने। हालांकि तब उन्होंने अरविंद केजरीवाल को अपना आदर्श बताया था लेकिन आज उन्होंने आप से जुड़ने को अपनी
गलती बताते हुए पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लागये।
हरिद्वार में आप की दूसरी नेता हेमा भंडारी भी अब अपना जनाधिकार मंच चला रही है उन्होंने पार्टी से अलग अरविंद केजरीवाल विचार मंच का भी गठन किया है।जो आप में टूट-फूट का ही संकेत है। हरिद्वार में अब आप की झाड़ू केवल इंजिनियर संजय सैनी के भरोसे रह गई है जो निगम चुनाव में मेयर पद को लेकर आप पार्टी की ओर से दावेदार बताए जा रहे हैं।