नगर कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में अपहरण करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
अशोक गिरी हरिद्वार
हरिद्वार फिरौती के लिए ब्रह्मपुरी निवासी नरेश का अपहरण करने व पैसे न मिलने पर अप्रहत को छोड़कर भाग जlने के मlमले में फरार चल रहे चार आरोपियों को नगर कोतवाली ने धर दबोचा इस मामले के एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेज चुकी है
हरिद्वार पुलिस नगर कोतवाली प्रभारी कुंदनसिह राणा के निर्देशन में वह वरिष्ठ उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद्र रमोला के नेतृत्व में नगर कोतवाली व ciu टीम की सयुक्त कार्यवाही रही